Web  hindi.cri.cn
    चीनी राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा के तिब्बती मंडल का मैक्सिको दौरा
    2016-04-27 14:48:03 cri

    तिब्बत स्वायत्त प्रदेश के राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि, ल्हासा शहर के शीर्ष नेता छी जाला के नेतृत्व में चीनी राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा के तिब्बती प्रतिनिधिमंडल ने 25 से 26 अप्रैल तक मैक्सिको का दौरा किया। प्रतिनिधि मंडल के सदस्यों ने मैक्सिको के सरकारी अधिकारियों, सांसदों, विश्वविद्यालयों के शिक्षकों और विद्यार्थियों समेत विभिन्न जगत के लोगों के साथ व्यापक तौर पर संपर्क किया और आदान-प्रदान किया। उन्होंने तिब्बत में आर्थिक सामाजिक विकास की स्थिति से अवगत कराया।

    25 अप्रैल को प्रतिनिधि मंडल ने मैक्सिको के स्थाई मामला उप विदेशमंत्री कार्लोस दे इकाज़ा गोन्ज़ालेज़ से मुलाकात की। मौके पर छी जाला ने कहा कि हाल के वर्षों में चीन-मैक्सिको संबंध का सर्वांगीण तौर पर तेज़ विकसित रूझान बरकरार रहा है। उन्होंने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मैक्सिको सरकार ने दलाई लामा गुट को चीन विरोधी कार्रवाई के लिए मंच नहीं दिया, और दलाई लामा की मैक्सिको यात्रा की मंजूरी नहीं दी और देश के राजनीतिज्ञ और दलाई लामा के बीच मुलाकात का बंदोबस्त नहीं किया। छी जाला ने आशा जताई कि मैक्सिको चीन की चिंताओं का समादर करते हुए तिब्बत से संबंधित मुद्दों का अच्छी तरह निपटारा करेगा। दे इकाज़ा ने कहा कि मैक्सिको और चीन के बीच सर्वांगीण रणनीतिक साझेदार संबंध कायम हुआ। प्रतिनिधिमंडल की मौजूदा यात्रा से दोनों देशों के बीच संबंध को और मज़बूत होगा। मैक्सिको सरकार एक चीन का सिद्धांत पालन करते हुए यह मानती है कि तिब्बत चीन का अभिन्न भाग है। तिब्बत का मामला चीन का अंदरूनी मामला ही है।

    26 अप्रैल को प्रतिनिधि मंडल के सदस्यों ने मैक्सिको संसद के सार्वजनिक वित्त समिति के अध्यक्ष मैन्युएल कावाज़ोस लर्मा समेत कुछ सांसदों से भी भेंट की।

    (श्याओ थांग)

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040