तिब्बत स्वायत्त प्रदेश के राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि, ल्हासा शहर के निदेशक छी जाला ने कहा कि यह एक मैत्रीवत यात्रा है, जिसका लक्ष्य है चीन-अमेरिका नेताओं के बीच प्राप्त सहमति को अमलीजामा पहनाना। उन्होंने बल देकर कहा कि प्राचीन काल से तिब्बत चीन का एक भाग है। वर्तमान में तिब्बती अर्थतंत्र का विकास हो रहा है और जनता का जीवन अच्छा है। तिब्बत पूरे देशों के साथ वर्ष 2020 तक समृद्ध समाज का चतुर्मुखी रूप से निर्माण करने का कार्य करेगा।
अमेरिका पक्ष ने कहा कि अमेरिका-चीन संबंध इक्कीसवीं सदी में सबसे महत्वपूर्ण द्विपक्षीय संबंध है। अमेरिका चीन के साथ संबंधों पर महत्व देती है । तिब्बत के बारे में मंडल द्वारा दिया गया परिचय अमेरिकी पक्ष पर गहरी छाप छोड़ी है। अमेरिका तिब्बत समेत आदि चीनी प्रांतों और शहरों के साथ आदान-प्रदान और सहयोगों को मजबूत करने को तैयार है।
देव