Web  hindi.cri.cn
    तिब्बत में आया पर्यटन का व्यस्त मौसम
    2016-04-18 09:02:27 cri

    अप्रैल का महीना तिब्बत के पर्यटन के लिए सबसे व्यस्त मौसम होता है । हाल ही में तिब्बत स्वायत्त प्रदेश की सरकार ने 13वीं पंचवर्षीय योजना के दौरान तिब्बत में पर्यटन का जोरों से विकास करने की ढ़ांचागत नीतियां प्रस्तुत कीं ।

    विशेषज्ञों का मानना है कि इधर के वर्षों में तिब्बत में पर्यटन उद्योग का तेज़ी से विकास हुआ है, पर तकनीकी नवीनीकरण, बुनियादी उपकरण और मानव संसाधन के बारे में कमजोरियां फिर भी मौजूद है । ऐसी समस्याओं के समाधान के लिए तिब्बत देश के भीतरी इलाकों की मदद में वित्तीय सेवा नेटवर्क स्थापित करने और छोटे व मझोले कारोबारों को बढ़ावा देने वाले कदम उठाएगा और 13वीं पंचवर्षीय योजना के दौरान तिब्बत के पर्यटन उद्योग की छलांग लगाएगा ।

    खबर है कि अप्रैल में प्रविष्ट होने के बाद चीनी आयरलैंस ने भी अधिक उड़ानों का प्रबंध शुरू किया है , ताकि पर्यटकों की तिब्बत का दौरा करने की मांग को पूरा किया जा सके । अभी तक तिब्बत स्वायत्त प्रदेश से भीतरी इलाकों तक कुल 68 उड़ाने हैं, जो तिब्बती राजधानी ल्हासा से पेइचिंग, शांघाई और नानचींग जैसे बड़े शहरों तक हैं ।

    ( हूमिन )

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040