Web  hindi.cri.cn
    चीन : कुल 17 लाख खेल मैदानों का निर्माण पूरा
    2016-04-18 08:53:55 cri

    वर्ष 2015 के अंत तक चीन में कुल 17 लाख खेल मैदान उपलब्ध हो गये हैं । दूसरे शब्दों में कहें कि प्रति व्यक्ति के लिए 1.57 वर्ग मीटर खेल मैदान तैयार किया गया है ।

    पता चला है कि वर्ष 2015 के अंत तक चीन के 50 प्रतिशत काउंटियों में खेल केंद्र भी स्थापित किये गये हैं , अधिकांश टाउनशिपों और गांवों में भी खेल उपकरण रखे हुए हैं । 74 प्रतिशत किसानों को खेल के आन्दोलन में शामिल करने का मौका मिल पाया है । किशोरों के लिए स्थापित खेल क्लबों की संख्या भी 6770 तक जा पहुंची है और कुल दो लाख व्यवसायिक खेल प्रशिक्षक कार्यरत भी हैं ।

    चीनी राष्ट्रीय खेल ब्यूरो के प्रधान ल्यू फंग ने बताया कि विगत पाँच वर्षों में चीन के सभी नागरिकों में आयोजित मास खेल गतिविधियों की जांच-पड़ताल के अनुसार चीनी नागरिकों में वैज्ञानिक व्यायाम करने का स्तर बहुत उन्नत हुआ है । लेकिन जनता की मांगों को पूरा करने के लिए अधिक खेल उपकरणों का निर्माण किया जाना चाहिये ।

       ( हूमिन )

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040