Web  hindi.cri.cn
पाकिस्तान में भारी बारिश का कहर, 75 की मौत और 60 घायल
2016-04-06 15:37:15 cri

पिछले कुछ दिनों से पाकिस्तान में हो रही बेमौसम बारिश ने कुछ इलाकों में अपना कहर बरपा रखा है। उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के खैबर-पख्तूनख्वा प्रांत, उत्तरी पाकिस्तान के गिलगित क्षेत्र और पाक अधीकृत कश्मीर के क्षेत्रों में मूसलाधार बारिश के चलते अबतक 75 लोगों की मौत हो चुकी है और 60 से अधिक लोग घायल हो गए हैं। अचानक आई बाढ़ के कारण कई मकान भी बह गए। पाकिस्तान राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन के एक अधिकारी ने बताया कि इस भीषण बारिश का सबसे बुरा असर खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में हुआ है। वहां कल रात शुरु हुई मूसलाधार बारिश के कारण कई जिलों में बाढ़ आ गई।

अधिकारी ने बताया कि इस आपदा के कारण शांगला जिले में 14, कोहिस्तान में 12 और स्वात में आठ लोगों की मौत हो गई। पाक अधिकृत कश्मीर में पांच बच्चों समेत करीब आठ लोगों की मौत हुई है। गिलगित बाल्तिस्तान क्षेत्रों में भूस्खलन के कारण कई घर नष्ट हो गए। प्रांत के विभिन्न इलाकों में कई घर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुए हैं और इस बारिश के चलते आई बाढ़ से कुछ पुल भी बह गए। बारिश से फसलों को भी भारी नुकसान हुआ है। प्रभावित इलाकों में सभी शैक्षणिक संस्थानों को बंद रखने के आदेश दिये गये हैं।

उधर खैबर-पख्तूनख्वा प्रांत के आपदा प्रबंधन विभाग के मुताबिक राजधानी पेशावर में भारी वर्षा से बाढ़ आई, कई दुकानें, पुल और रास्ते बर्बाद हो गए इसके अलावा यातायात भी पूरी तरह से ठप हो गया है।

(रमेश)


1 2 3 4
आप  की  राय  लिखें
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040