तिब्बत में भू-दास मुक्ति दिवस मनाया गया
2016-03-28 18:13:48 cri
28 मार्च को तिब्बत में दस लाख भू-दास मुक्ति दिवस है। इसे मनाने के लिए तिब्बत में सिलसिलेवार कार्यक्रम आयोजित हुए।
वर्ष 1959 के मार्च महीने में तिब्बत में लोकतांत्रिक सुधारों का दौर शुरू हुआ और भू-दास व्यवस्था खत्म कर दी गई। इसके बाद 57 वर्षों में तिब्बत में बहुत परिवर्तन हुआ। पिछले वर्ष तिब्बत का कुल उत्पादन मूल्य एक खरब चीनी युआन से भी अधिक रहा। तिब्बत में 15 वर्षों तक निःशुल्क शिक्षा की व्यवस्था की गई, जो पूरे देश में पहला प्रांत है।
(ललिता)