Web  hindi.cri.cn
    भीतरी मंगोलिया से यूरोप तक जाने वाली रेल गाड़ी का प्रस्थान
    2016-03-28 13:39:32 cri

    25 मार्च को भीतरी मंगोलिया से रूस तक जाने की प्रथम रेल गाड़ी का प्रस्थान हुआ । इसतरह चीन और यूरोप तक जाने का एक नया रेल लाइन स्थापित होने लगा है ।

    भीतरी मंगोलिया का मानचूली शहर उत्तरी चीन का बंदरगाह है जो रूस के ट्रांस-साइबेरियन रेलवे से भी जुड़ता है । चीन-रूस व्यापार का 70 प्रतिशत परिवहन यहाँ से किया जा रहा है । योजनानुसार भीतरी मंगोलिया से यूरोप तक एक हफ्ते में दो बार रेल गाड़ियां चलती रहेंगी । रेल गाड़ियों में चीन से मशीनरी, तेल उत्पादन उपकरण, रोजमर्रे वस्तुएं, छोटे उपकरण , कपड़े और जूते, फल और सब्जियां आदि लादे हुए होंगे । रूस से चीन तक निर्यातित माल में लकड़ी, गेहूं, जई, सूरजमुखी, अरंडी सेम, आटा, खाद्य तेल, रूस भोजन, कोयला, उर्वरक और रासायनिक कच्चे माल आदि शामिल होंगे ।

          (हूमिन)

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040