Web  hindi.cri.cn
    बोओ फोरमः राजकीय कारोबार-सुधार एंव आईएमएफ़ में निवेश पर संवाद
    2016-03-25 09:43:08 cri

    चीनी प्रधान मंत्री ली ख छ्यांग ने 24 मार्च को हाईनान प्रांत में आयोजित हो रहे बोओ एशिया फोरम में उपस्थित देशी-विदेशी व्यापारियों, बैंकरो, चिंतकों और मीडियाकर्मियों से संवाद-बैठक की और चीनी राजकीय कारोबारों में सुधार एवं अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा-कोष (आईएमएफ़) में निवेश पर अपने विचार व्यक्त किए।

    उन्होंने कहा कि चीन में अर्थतंत्र रूपांतरण के नए दौर से गुजर रहा है। चीन के सामने बहुत सी चुनौतियां और कठिनाइयां मौजूद हैं। हम बैठक में उपस्थित मित्रों की रायें सुननी चाहते हैं, ताकि हमें देश के विकास संबंधी निर्णय लेने में कुछ मदद मिल सके।

    डेलॉइट नेटवर्किंग के अध्यक्ष ब्राईस ने कहा कि उनकी कंपनी नई आर्थिक स्थिति से निपटने की चीन की कोशिशों की समर्थक है, जैसे राजकीय कारोबारों में सुधार एवं नया सृजन। इसपर चीनी प्रधान मंत्री ली ख छ्यांग ने कहा कि हम विभिन्न प्रकारों के कारोबारों और विभिन्न स्वामित्व वाले कारोबारों के विकास को आगे बढा रहे हैं। हम इस कोशिश में है कि निजी उद्यमों एवं विदेशी पूंजी वाले उद्यमों को कुछ राजकीय कारोबारों के एकाधिकार वाले क्षेत्रों में शामिल होने दिया जाए। यह राजकीय कारोबारों की प्रतिस्तपद्धा-शक्ति के बढने के लिए हितकार है।

    अमेरीकी ब्लूमबर्ग न्यूज के प्रधान संपादकस मीएट वी ने आईएमएफ़ में अधिक निवेश एवं एशियाई बुनियादी ढांचा निवेश बैंक की स्थापना के चीन के मकसद पर सवाल किया। उनके सवाल के जवाब में ली ख छ्यांग ने कहा कि चीन ने इसलिए आईएमएफ़ में अधिक निवेश किया है, क्योंकि एक स्तर पर हम चाहते हैं कि वर्तमान दुनिया में विकास संतुलित तौर पर हो जाए और विकासशील देशों के बोलने का अधिकार बढ जाए। इस मकसद को पूरा करने के लिए स्वाभाविक रूप से कुछ सुधार लाना जरूरी है। चीन आईएमएफ़ का सदस्य है, निर्माणक है, न कि किसी अन्य संबद्ध संगठन का संस्थापक है।

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040