स्छवान-तिब्बत रेलवे राष्ट्रीय निर्माण परियोजना में शामिल
2016-03-17 13:52:58 cri
चीन की 13 वीं पंचवर्षीय योजना में स्छवान-तिब्बत रेलवे को राष्ट्रीय प्रमुख निर्माण परियोजनाओं में शामिल किया गया है। स्छवान-तिब्बत रेलवे का निर्माण पूरा होने के बाद छंगदू से ल्हासा तक की दूरी कम समय में पूरी की जा सकेगी।
स्छवान-तिब्बत रेलवे छिंगहाई-तिब्बत रेलवे के बाद तिब्बत में प्रवेश करने के लिए दूसरा मार्ग है, जो स्छवान की राजधानी छंगदू से तिब्बत की राजधानी ल्हासा तक जाता है।
बताया जाता है कि स्छवान-तिब्बत रेल लाईन पूरी होने के बाद छंगदू से ल्हासा तक के समय में 13 घंटे तक की कमी आ सकती है। वर्तमान में यह दूरी 48 घंटे में पूरी होती है।
(नीलम)