56 तिब्बती और चीनी द्विभाषी पुस्तक मुहैया करवाई जाएगी
2016-03-16 16:10:54 cri
दक्षिण-पश्चिमी चीन के सछ्वान प्रांत के आबा तिब्बती और छ्यांग जातीय स्वायत्त प्रिफेक्चर के शिक्षा ब्यूरो ने 56 चीनी और तिब्बती द्विभाषी पुस्तकें तैयार कीं। योजनानुसार भावी 5 वर्षों में स्थानीय नर्सरी, प्राइमरी और मिडिल स्कूलों को निःशुल्क 5 लाख 60 हज़ार पुस्तकें मुहैया करवाई जाएंगी।
गौरतलब है कि तिब्बत स्वायत्त प्रदेश, कानसू, छिंगहाई और युन्नान जैसे प्रांतों में तिब्बती बहुल क्षेत्रों में आम तौर पर तिब्बती और चीनी द्विभाषी स्कूल खुले हैं। इन स्कूलों में तिब्बती विद्यार्थी व्यवस्थित रूप से मातृभाषा सीख सकते हैं। साथ ही वे मातृभाषा के माध्यम से गणित, भौतिक विज्ञान, रसायन और भूगोल जैसे कोर्स भी सीख सकते हैं। लेकिन वर्तमान में तिब्बती स्कूलों में, खास कर नर्सरी में चीनी और तिब्बती द्विभाषी पुस्तकें फिर भी कम हैं।
(श्याओ थांग)