दक्षिण एशिया के लिये रास्ता बनेगा तिब्बत
2016-03-09 16:36:47 cri
तिब्बत तेज़ी से सहिष्णुता, खुले और सहयोग की नीतिगत व्यवस्था स्थापित कर रहा है। खुली अर्थव्यवस्था का विकास करने के चलते तिब्बत दक्षिण एशिया के उन्मुख चीन का महत्वपूर्ण रास्ता बनेगा। एनपीसी के प्रतिनिधि, चीन के तिब्बत स्वायत्त प्रदेश के अध्यक्ष लोसांग च्यांगछ्वन ने 9 मार्च को पेइचिंग में यह बात कही।
उन्होंने कहा कि इस वर्ष की पहली छमाही में तिब्बत एयरलाइन्स और नेपाल एयरलाइन्स द्वारा स्थापित हिमालय एयरलाइन्स की उड़ान औपचारिक रूप से शुरू होगी। तिब्बत पर्यटन और सांस्कृतिक अन्तरराष्ट्रीय मेला अन्तरराष्ट्रीय प्रभाव वाला मंच बन चुका है। तिब्बत बांग्लादेश-चीन-भारत- म्यांमार आर्थिक गलियारे के निर्माण में भी हिस्सा लेगा।
(ललिता)
आपके विचार (0 टिप्पणियां)
![]()
कोई टिप्पणी नहीं
powered by changyan
|