चीनी जन बैंक ने 7 मार्च को यह घोषित किया कि तिब्बत में आर्थिक व सामाजिक विकास तथा दीर्घकालीन सुस्थिरता को बढ़ावा देने के लिए केंद्रीय बैंक समेत केंद्रीय वित्तीय संस्थाओं ने हाल ही में"तिब्बत के आर्थिक और सामाजिक विकास का समर्थन करने की राय"नामक दस्तावेज़ जारी की है, जिसमें देश की 13वीं पंचवर्षीय योचना यानी वर्ष 2016 से 2020 तक के पाँच सालों में तिब्बत का वित्तीय समर्थन करने की 24 नीतियां निर्धारित हैं।
दस्तावेज़ में यह निर्धारित है कि मुद्रा नीति, कर्ज़ नीति, गरीबी उन्मूलन तथा विदेशी मुद्रा के प्रबंध आदि के संदर्भ में तिब्बत स्वायत्त प्रदेश का विशेष नीतिगत समर्थन किया जाएगा। केद्रीय वित्तीय संस्थाओं द्वारा तिब्बत में सेवा प्रणाली की स्थापना की जाने को प्रोत्साहित किया जाएगा और तिब्बत में बुनियादी उपकरणों, कृषि संबंधी विभागों , छोटे व विशेष कारोबारों और पर्यावरण संरक्षण आदि का वित्तीय समर्थन और सेवा को बढ़ावा दिया जाएगा ।
( हूमिन )