तिब्बत में आयात-निर्यात 60 प्रतिशत गिरा
2016-03-06 16:00:53 cri
पिछले साल के 25 अप्रैल को नेपाल में आए जबरदस्त भूकंप से प्रभावित, वर्ष 2015 में तिब्बत में आयात और निर्यात की मात्रा 5 अरब 65 करोड़ 50 लाख युआन तक पहुँची, जो पिछले साल की तुलना में 59.2 प्रतिशत से कम है यानी इस व्यापार में गिरावट दर्ज की गई है।
ल्हासा सीमा शुल्क द्वारा जारी आँकड़ों के अनुसार, पिछले साल तिब्बत 3 अरब 62 करोड़ 30 लाख युआन का निर्यात किया, जो वर्ष 2014 की तुलना में 71.9 प्रतिशत कम है। जबकि आयात व्यापार में 114.4 प्रतिशत का इज़ाफा होकर 2 अरब 3 करोड़ 20 लाख युआन तक जा पहुंचा।
अंजली