तिब्बत के छांगतु प्रिफेक्चर में 4.7 तीव्रता का भूकंप आया
2016-02-23 15:07:54 cri
चीनी भूकंप स्टेशन की वेबसाइट से मिली खबर के अनुसार पेइचिंग समयानुसार 23 फरवरी को सुबह 8 बजकर 33 मिनट पर तिब्बत स्वायत्त प्रदेश के छांगतु प्रिफेक्चर की तिंगछिंग कांउटी में भूकम्प आया रिक्टर पैमाने पर जिसकी तीव्रता 4.7 थी। भूकंप के स्रोत की गहराई धरती के नीचे 6 किलोमीटर थी।
इस भूकंप का केंद्र तिंगछिंग कांउटी के गाथा जिले में था। भूकंप आने के बाद कांउटी की सरकार ने पहले समय पर आपातकालीन निपटारे की व्यवस्था स्थापित की। कांउटी के उप प्रधान ल्यू चीहान के नेतृत्व में एक कार्यदल, अनुसंधान और सर्वेक्षण करने के लिए भूकंप के उद्गम स्थल पर गया। अभी तक किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं मिली है।
(श्याओ थांग)