Web  hindi.cri.cn
    इस्लामी राज्य के खिलाफ हवाई हमले से हटेगा कनाडा
    2016-02-09 18:17:21 cri
    कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूदेउ ने 8 फरवरी को घोषणा की कि कनाडा की वायु सेना 22 फरवरी से पहले इस्लामी राज्य के खिलाफ हमला करने में अंतरराष्ट्रीय गठबंधन से हट जाएगी, लेकिन वे इराकी सेना को प्रशिक्षण देगी।

    जस्टिन ट्रूदेउ ने कहा कि हमें राजनीतिक तरीके से इराक और सीरिया संकट का हल करना चाहिए। आने वाले 3 सालों में कनाडा इराक और सीरिया के लिए 1 अरब 60 करोड़ कैनेडियन डॉलर का निवेश करेगा, जो स्थानीय सुरक्षा, स्थिरता, मानवीय राहत और क्षेत्रिय विकास में मदद देने के लिए होगा।

    इस्लामी राज्य के खिलाफ मुकाबला करने में अंतरराष्ट्रीय गठबंधन में कनाडा के सैनिकों की संख्या 830 होगी, जो सभी सैनिक युद्ध लड़ने वाले नहीं हैं। साथ ही कनाडा के सीपी-140 गश्ती विमान और सीसी-150 हवा में ईंधन भरने वाले विमान स्थानीय क्षेत्र में रहेंगे।

    (मीरा)

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040