Web  hindi.cri.cn
    पाकिस्तन में डी-8 समूह के व्यापार मंत्री अधिवेशन का आयोजन होगा
    2016-02-06 15:52:24 cri

    पाकिस्तानी अख़बार के अनुसार आठ मुसलमान देशों द्वारा गठित डी-8 समूह का व्यापार मंत्री अधिवेशन 17 फरवरी को इस्लामाबाद में आयोजित किया जाएगा,जिनमें चुंगी-कटौती और संघर्ष के समाधान की संरचना पर विचार विमर्श किया जाएगा।

    डी-8 समूह में आठ मुसलमान देश यानी बांग्लादेश, मिस्र, इंडोनेशिया, ईरान, मलेशिया, नीईजीरिया, तुर्की और पाकिस्तान द्वारा वर्ष 1997 के जून में गठित किया गया था। वर्ष 2014 - 15 वित्त वर्ष में पाकिस्तान और डी-8 समूह के दूसरे सदस्य देशों के बीच निर्यात राशि 1.6 अरब अमेरिकी डॉलर रही, जबकि आयात राशि 3.67 अरब अमेरिकी डॉलर।

        (हूमिन)

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040