तिब्बत में दो लाख श्रद्धालुओं ने सीरा मंदिर में प्रार्थना की
2016-02-06 15:49:16 cri
5 फरवरी को तिब्बत स्वायत्त प्रदेश की राजधानी ल्हासा के सीरा मंदिर में आयोजित प्रार्थना समारोह में दो लाख श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया।
सीरा मंदिर में इस समारोह के आयोजन का कई सौ वर्ष पुराना इतिहास है। समारोह में श्रद्धालुओं ने मंदिर में खड़े होकर धार्मिक अवशेष और मंदिर के मुख्य हॉल के बाहर लटकाये गये एक विशाल थांगखा की पूजा की।
आंकड़े बताते हैं कि इस समय तिब्बत में कुल 1787 धार्मिक स्थल खुले हुए हैं, जिनमें 46 हजार भिक्षु और भिक्षुणियां रहते हैं। सीरा मंदिर समेत सभी धार्मिक स्थलों में अनेक धार्मिक समारोहों का सामान्य तौर पर आयोजन किया जा रहा है।
(हूमिन)