नेपाल में तिब्बती नववर्ष की खुशियां
2016-02-04 18:11:16 cri
नेपाल स्थित चीनी दूतावास के निमंत्रण पर छिंगहाई प्रांत के यूशू तिब्बती स्वायत्त प्रिफेक्चर के जातीय नाच-गान मंडली ने 2 से 4 फरवरी तक काठमांडू में सांस्कृतिक और कलात्मक कार्यक्रम पेश किये। उन्होंने नेपाल में रहने वाले तिब्बती बंधुओं के साथ तिब्बती पंचांग के नववर्ष की खुशियां मनाईं। करीब 600 से अधिक चीनी और नेपाली लोगों ने एक साथ कार्यक्रमों का मज़ा लिया।
3 फरवरी की रात को नेपाली उप प्रधान मंत्री भीम बहादुर रावल समेत कई राजनितिज्ञों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों का लुत्फ उठाया।"सुन्दर यूशू"और"छिंगहाई झील"जैसे नृत्य गान से तिब्बती बंधुओं की वाहवाही लूटी।
नेपाल स्थित चीनी राजदूत वू छुनथाई ने कहा कि वर्ष 2010 में यूशू क्षेत्र में जबरदस्त भूकंप आया था। विभिन्न जगत की सहायता से यूशू में पुनर्निर्माण कार्य किया गया। अभी नेपाल में भूकंप के बाद पुनर्निर्माण किया जा रहा है। यूशू प्रिफेक्चर के नाच-गान मंडली शुक्रिया अदा करने, सीखने और आदान प्रदान करने के रवैये के साथ यहां रहने वाले तिब्बती बंधुओं और नेपालियों के साथ नववर्ष की खुशियां मनाने नेपाल आया है।
(श्याओ थांग)