तिब्बत चीन में सबसे ऊंची हीटिंग परियोजना निर्मित करेगा
2016-01-28 18:28:30 cri
तिब्बत ऊंचे इलाकों में हीटिंग परियोजना लागू कर रहा है। तिब्बत से मिली खबर के अनुसार चीन की सबसे उच्च जगहों पर हींटिग परियोजना का इस अक्तूबर में तिब्बत के नागश्यू कस्बे में निर्माण पूरा होगा। उस समय तक मूल रूप से स्थानीय 2 लाख लोगों की ठंड की समस्या का समाधान किया जाएगा।
नागश्यू कस्बा उत्तरी तिब्बत पठार के अल्पाइन क्षेत्र स्थित है और उत्तरी तिब्बत का सबसे अहम कस्बा भी है। इसकी औसत ऊंचाई 4500 मीटर से अधिक है और सालाना औसत तापमान 1 से 2 सेल्सियस डिग्री है।
तिब्बत के जन प्रतिनिधि सभा के प्रतिनिधि ली होंग वेइ ने बताया कि 2013 से नागश्यू कस्बे ने नाली, सीवेज ट्रीटमेंट और हीटिंग परियोजना शुरू की, जिसमें कुल पूंजी 1 अरब 25 करोड़ 30 लाख युआन पहुंची। हीटिंग परियोजना का 70 प्रतिशत निर्माण पूरा हो चुका है।
(रूपा)