बाधा मुक्त पर्यटन क्षेत्रों की स्थापना करेगा तिब्बत
2016-01-27 18:22:43 cri
तिब्बत स्वायत्त प्रदेश के अध्यक्ष लोसान चांगछुन ने 27 जनवरी को ल्हासा में कहा कि अगले पांच साल में तिब्बत बाधा मुक्त पर्यटन क्षेत्रों की स्थापना करेगा।
बाधा मुक्त पर्यटन क्षेत्र का मतलब है पर्यटन के लिये सुविधाजनक कदम उठाना, अन्य शहरों के पर्यटक उद्यमों और पर्यटकों को सुविधा देना।
बताया जाता है कि इस क़दम का उद्देश्य पर्यटक संसाधन, उत्पादन, बाजार और सूचना को साझा करना है।
लोसान चांगछुन ने कहा कि तिब्बती पर्यटन उद्योग की कोशिश है कि 13वीं पंचवर्षीय योजना के अंत में तिब्बत की यात्रा करने वालों की संख्या 3 करोड़ और पर्यटन आय 55 अरब युआन पहुंचे।
(रूपा)