तिब्बत में आधुनिक समग्र यातायात व्यवस्था शुरू
2016-01-13 16:51:44 cri
पिछले पांच सालों में चीन के तिब्बत के यातायात क्षेत्र में बड़ा विकास हुआ। तिब्बत में पहला हाईवे खुला, पहली एयरलाइंस कंपनी का गठन किया गया, चीन में सड़क न होने वाली काउंटी का इतिहास खत्म हुआ। आधुनिक रेलमार्ग ने प्रथम बार दलाई लामा व पंचन लामा के निवास स्थानों को जोड़ा गया।
12वीं पंचवर्षीय योजना में चीन की केंद्र सरकार और विभिन्न प्रांतों व शहरों की सहायता में तिब्बत में सड़कों के निर्माण में करीब 66.74 अरब युआन की पूंजी दी गयी। 2015 के अंत तक तिब्बत में सड़कों की कुल लम्बाई 78 हजार किलोमीटर तक पहुंची।
13वीं पंचवर्षीय योजना में तिब्बत एक पट्टी एक मार्ग और दक्षिण एशियाई मार्ग की रणनीति के अनुसार मार्ग, रेलमार्ग, नागरिक उड्डयन और पोस्ट आदि बुनियादी संरचनाओं के नेटवर्क के निर्माण को परिपूर्ण करेगा।
(श्याओयांग)