पिछले छह सालों में तिब्बती शिक्षा क्षेत्र में 60 अरब युआन का निवेश
2016-01-12 19:05:55 cri
तिब्बत स्वायत्त क्षेत्र के शिक्षा विभाग द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक,वर्ष 2010 से वर्ष 2015 तक छह सालों में तिब्बत ने शिक्षा में कुल 60 अरब युआन का निवेश किया गया,जिससे तिब्बत में शिक्षा के आधुनिकीकरण को बढ़ावा दिया गया।
बताया जाता है कि नई सदी में तिब्बत के शिक्षा क्षेत्र के निवेश में काफी बढ़ोतरी हुई।
वर्ष 2012 से पूरे प्रांत में 15 सालों के लिये नि: शुल्क शिक्षा व्यवस्था लागू हुई। साथ ही वर्ष 1985 से ही चीन ने तिब्बती किसानों व चरवाहों के अनिवार्य शिक्षा लेने वाले बच्चों को मुफ्त भोजन, कपड़े व मुफ्त बैग फीस आदि की गारंटी दी गयी।
अंजली