चीन के सबसे बड़े तिब्बती भाषी सर्च इंजन का परीक्षण शुरू
2016-01-11 19:07:08 cri
11 जनवरी को छिंगहाई प्रांत के हाईनान तिब्बती स्वायत्त प्रिफेक्चर के तिब्बती भाषी सूचना प्रौद्योगिकी अनुसंधान केंद्र से मिली खबर के अनुसार चीन के सबसे बड़े तिब्बती भाषी सर्च इंजन का आंतरिक परीक्षण शुरू हा गया है। अनुमान है 2016 के आखिर में में इसका औपचारिक रूप से प्रयोग किया जाएगा।
खोज इंजन परियोजना के जिम्मेदार व्यक्ति छाइ लो के मुताबिक सर्च इंजन का निर्माण अप्रैल 2013 में शुरू हुआ। आजकल वेबसाइट, चित्र, न्यूज, वीडिया और विश्वकोश आदि का काम पूरा हो चुका है।
चीन के सबसे अहम जातीय लेखनों में से एक के रूप में तिब्बती भाषा का इतिहास कम से कम 1300 वर्ष पुराना है और इसका प्रयोग मुख्य तौर पर छिंगहाई तिब्बती पठार में किया जाता है।
(रूपा)