तिब्बत में जल संसाधन की रक्षा के लिये उठाये गये दस कदम
2016-01-08 11:09:20 cri
तिब्बत स्वायत्त प्रदेश की स्थानीय सरकार ने हाल ही में तिब्बत स्वायत्त प्रदेश के जल प्रदूषण की रोकथाम कार्रवाई योजना जारी की। इसमें जल परिस्थितिकी की रक्षा, जल संसाधन का प्रबंधन और जल प्रदूषण की रोकथाम से जुड़े दस कदम उठाये गये। ताकि एशिया के जल टॉवर की रक्षा की जा सके।
तिब्बत चीन में सबसे महत्वपूर्ण जल संसाधन का भंडार है, जो एशिया का जल टॉवर कहा जाता है। हालांकि जल संसाधन बहुत समृद्ध है, लेकिन छिंगहाई-तिब्बत पठार के विशेष जलवायु, भूगोल, मौसम, और वर्षा के क्षेत्रीय असंतुलन आदि कारणों से हाल ही में हर वर्ष 56 करोड़ घन मीटर जल का अभाव देखा जाता है। जल आपूर्ति आर्थिक व सामाजिक विकास की मांग को पूरा नहीं कर सकती।
जल परिस्थितिकी की रक्षा, जल संसाधन का प्रबंधन और जल प्रदूषण की रोकथाम को मजबूत करने के लिये तिब्बत की स्थानीय सरकार ने दस पक्षों में कदम उठाने का फैसला किया।
चंद्रिमा