तिब्बत में पहले थू फ़ान (तिब्बत) संग्रहालय का निर्माण किया जा रहा है
2016-01-07 14:40:35 cri
तिब्बत ने 6 जनवरी से देश-विदेश से गैर सरकारी संस्थाओं और लोगों के लिए थू फ़ान काल (यानी प्राचीन तिब्बत का काल) के सांस्कृतिक धरोहरों को एकत्रित करना शुरू किया है। जिससे निर्माण किये जा रहे पहले थू फ़ान संग्रहालय के लिये सांस्कृतिक अवशेषों की संख्या में वृद्धि होगी। ताकि तिब्बती जाति की ऐतिहासिक संस्कृति के विकास व रक्षा को मजबूत किया जा सके।
तिब्बती संस्कृति व पर्यटन कंपनी के महानिदेशक दावा ने कहा कि हाल के कई वर्षों में तिब्बत शाननान क्षेत्र में थू फ़ान पुराने शहर के पर्यटन क्षेत्र का विकास कर रहा है। उनमें थू फ़ान संग्रहालय एक महत्वपूर्ण मुद्दा है।
चंद्रिमा