दिसंबर वर्ष 2015 के अंत तक तिब्बत स्वायत्त प्रदेश में कुल 4208 गांवों में ब्रॉडबैंड सेवा उपलब्ध हो गई। जिसकी दर 11वीं पंचवर्षीय योजना (2006-2010) के अंत के 19.6 प्रतिशत से वर्तमान के 80 प्रतिशत तक पहुंच चुकी है।
तिब्बत सूचना और संवाद निगरानी और प्रबंधन कार्य सम्मेलन से मिली जानकारी के अनुसार वर्तमान में तिब्बत में इन्टरनेट उपभोक्ताओं की संख्या 18 लाख 70 हज़ार तक पहुंच गई है, जिनमें से 2 लाख 55 हज़ार ब्रॉडबैंड का इस्तेमाल करते हैं।
तिब्बत स्वायत्त प्रदेश के संवाद प्रबंधन ब्यूरो के प्रधान छिंग छी ने जानकारी देते हुए कहा कि तिब्बत में केबल लाइनों की कुल लम्बाई 1 लाख 14 हज़ार किलोमीटर है, जो 11वीं पंचवर्षीय योजना के अंत से ही दो गुनी हो गई। इन्टरनेट और ब्रॉडबैंड के उपयोग में आने वाले पोर्ट्स 4 लाख 90 हज़ार तक पहुंच गए हैं, जो 11वीं पंचवर्यीय योजना के अंत से 1.75 गुना अधिक हैं।
(श्याओ थांग)