चीन के तिब्बत स्वायत्त प्रदेश में तरह तरह की जातीय पोशाकों का पंजीकरण करने का मानक निर्धारित किया गया है ताकि परंपरागत पोशाक संस्कृति की विरासत और उसका विकास किया जा सके।
तिब्बत स्वायत्त प्रदेश के गुणवत्ता निगरानी ब्यूरो के मानकीकरण अनुसंधानशाला के प्रधान वांगछिन ने कहा कि तिब्बत में पोशाक की लगभग बीस किस्में मौजदू हैं और भिन्न भिन्न क्षेत्रों में पोशाक में बड़ा अन्तर भी है। तिब्बत का राजनीतिक, आर्थिक और सांस्कृतिक केंद्र होने के नाते ल्हासा शहर पोशाक की भी अलग अलग शाखाएं हैं। इसी को देखते हुए तिब्बती मानकीकरण अनुसंधानशाला ने दूसरी अकादमिक संस्थाओं के साथ ल्हासा के तिब्बती पोशाक का अनुसंधान शुरू किया है।
तिब्बती पोशाक डिज़ाइनर त्साशी ने कहा कि तिब्बती पोशाक का मानक तय करने से विभिन्न पोशाक की किस्मों के बीच भौगोलिक और सांस्कृतिक विरासत के संबंधों को साफ समझने में मददगार होगी। इससे तिब्बती पोशाक की विशेषता और वितरण, इसके इतिहास और इसकी संस्कृति के बीच संबंधों को गहनता के साथ समझा जा सकेगा।
(हूमिन)