Web  hindi.cri.cn
    नेपाली उप प्रधानमंत्री ल्हासा की यात्रा पर
    2015-12-30 12:51:49 cri

    29 दिसंबर की सुबह नेपाली उप प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री कमल थापा ने चीन की यात्रा पूरी करने के बाद स्वदेश जाते हुए रास्ते में चीन के तिब्बत स्वायत्त प्रदेश में थोड़ा समय रुके। तिब्बत स्वायत्त प्रदेश के उपाध्यक्ष ब्येनबाज़ाशी ने उनसे संक्षेप में भेंट की।

    ब्येनबाज़ाशी ने चीन-नेपाल के बीच लंबे समय के मित्रवत संबंधों का उच्च मूल्यांकन किया। उन्होंने आधी सदी में तिब्बत में हुए बड़े बदलावों का परिचय भी दिया। उन्होंने कहा कि दोनों देशों के बीच राजनयिक संबंधों की स्थापना के 60 वर्षों में दोनों देशों के संबंधों का हमेशा स्वस्थ और स्थिर विकास हुआ है। हाल ही में तिब्बत में आर्थिक विकास तेजी और अच्छी तरह से हो रहा है। जातियों की एकता और सामंजस्य बनी हुई है। अच्छे पारिस्थितिकी पर्यावरण के साथ साथ लोगों के जीवन स्तर में भी सुधार हो रहा है। चीन का तिब्बत स्वायत्त प्रदेश नेपाल के साथ अर्थव्यवस्था, व्यापार, संस्कृति, पर्यटन के क्षेत्रों में घनिष्ठ रूप से आदान-प्रदान और गहन रूप से सहयोग करना चाहता है।

    चंद्रिमा

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040