हाल ही में तिब्बत स्वायत्त प्रदेश के छांगतु शहर स्थित ज्वेबा पन बिजली घर के प्रथम जनरेटर में उत्पादन शुरू हो चुका है।
ज्वेबा पन बिजली घर तिब्बत स्वायत्त प्रदेश और सिछ्वान प्रांत के बिजली आपूर्ति नेटवर्क के लिए एक नया स्रोत बनेगा और इस पन बिजली घर के निर्माण से इस क्षेत्र के 50 हजार लोगों के बिजली आपूर्ति के मुद्दे को हल किया गया है।
ज्वेबा पन बिजली घर छांगतु शहर के मांगकांग काउंटी के लैनत्सांगच्यांग नदी की शाखा पर स्थित है। परियोजना का निर्माण वर्ष 2013 के जुलाई माह में शुरू किया गया था, इसमें कुल पूंजीनिवेश 92 करोड़ 50 लाख युआन तक रहा। पन बिजली घर के तीनों जनरेटरों की क्षमता तीस हजार किलोवाट है, जो प्रति वर्ष 14 करोड़ 70 लाख किलोवाट बिजली का उत्पादन करेंगे।
ज्वेबा पन बिजली घर के निर्माण में वातावरण संरक्षण को प्राथमिकता दी गयी है। निर्माण के दौरान तिब्बत के विशेष प्राकृतिक वातावरण के अनुसार वातावरण और जलीय वातावरण की जांच करने, आसपास की पारिस्थितिकी की कड़ी निगरानी करने जैसे कदम उठाये गये हैं।
(हूमिन)