इस वर्ष में तिब्बत स्वायत्त प्रदेश की वित्तीय संस्थाओं में विभिन्न प्रकार की कर्ज़ की अतिरिक्त राशि पहली बार 2 खरब युआन से अधिक रही। जिससे किसानों और चरवाहों के उत्पादन, लघु और मध्यम उद्योगों तथा राष्ट्र स्तरीय महत्वपूर्ण निर्माण परियोजनाओं की पूंजी मांग को कारगर रूप से संपूर्ण किया गया।
तिब्बत में बैंकिंग उद्योग की वित्तीय संस्थाओं में बुरी कर्ज यानी एनपीएल की अतिरिक्त राशि 70 करोड़ युआन से कम है। इसकी दर वर्ष 2014 के अंत में 0.40 प्रतिशत थी, अब घट कर 0.37 प्रतिशत तक पहुंच गई। जो देश भर में सबसे कम है। नीतिगत बैंकों को छोड़कर कहा जाए, तो तिब्बत में वाणिज्यिक बैंकों में बुरी कर्ज की दर 0.23 प्रतिशत रही।
इस वर्ष नवम्बर के अंत तक तिब्बत में वित्तीय संस्थाओं में विभिन्न प्रकार की कर्ज़ की अतिरिक्त राशि 2 खरब 5 अरब 79 करोड़ 8 लाख युआन थी, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में 31.26 प्रतिशत बढ़ गई। यह अनुपात 11वीं पंचवर्षीय योजना के अंत में 6 गुना से अधिक बढ़ गया है। जिनमें कृषि से संबंधित ऋण, गरीबी उन्मूलन के लिए सब्सिडी वाले ऋण की अतिरिक्त राशि 11वीं पंचवर्षीय योजना के अंत से क्रमशः 7.46 गुना और 15.11 गुना अधिक रही।
(श्याओ थांग)