तिब्बत स्वायत्त प्रदेश में रूपांतरण से अभी तक के 21 महीनों में बाजार में डेढ़ लाख कारोबारों का पंजीकरण हो चुका है और तिब्बती बाज़ार अर्थतंत्र का अभूतपूर्व विकास होने का अवसर सामने मौजूद है। रूपांतरण शुरू होने से अभी तक तिब्बत में प्रति दिन 109 नये कारोबारों को पंजीकृत किया गया है और उनमें होने वाले पूंजीनिवेश में भी उल्लेखनीय वृद्धि हुई है।
वर्ष 2015 के नवम्बर माह के अन्त तक तिब्बती बाज़ार में कुल डेढ़ लाख कारोबारों का पंजीकरण किया गया जिनमें कुल 3.9 खरब युवान की पूंजी लगायी गयी है। बाजारों में जीवन शक्ति डालने के बाद तिब्बत में छोटे और मझोले कारोबारों का स्पष्ट तौर पर विस्तार हुआ है, जो तिब्बती पठार की विशेषता वाले उद्योगों और सेवा कारोबारों के विकास को बढ़ावा देता रहा है। इसी दौरान तिब्बत में बड़ी मात्रा में स्थानीय ट्रेड मार्कों का जन्म होने लगा है। तिब्बत में अब 13 देशव्यापी सुप्रसिद्ध ट्रेड मार्क और सौ से अधिक स्थानीय जाने माने ट्रेड मार्क उभरकर सामने आए हैं।
(हूमिन)