Web  hindi.cri.cn
    तिब्बत में विशेष उदार वित्तीय सहायता नीति लागू की जाएगी:चीनी केंद्रीय बैंक
    2015-12-24 14:54:26 cri
    चीनी जन बैंक के उप महानिदेशक फान कोंग शेंग ने 23 दिसंबर को यह बात कही कि चीन के राष्ट्रीय अर्थतंत्र और सामाजिक विकास की 13वीं पंचवर्षीय योजना के दौरान निरंतर तिब्बत स्वायत प्रदेश में विशेष उदार वित्तीय सहायता नीति लागू की जाएगी, साथ ही विभिन्न क्रेडिट नीति अपनाई जाएगी। जोखिम की कारगर रूप से रोकथाम करने की पूर्वशर्त पर वित्तीय बैंकों को तिब्बत में क्रेडिट संसाधन का आवंटन करने की प्रेरणा दी जाएगी।

    23 दिसंबर को पेइचिंग में आयोजित तिब्बत के आर्थिक और सामाजिक विकास को वित्तीय सहायता देने की संगोष्ठी में फान कोंग शेंग ने कहा कि बहुलवादी वित्तीय उद्योग का निर्माण किया जाएगा, तिब्बत में वित्तीय संस्था इन्टरनेट के वितरण का विस्तार किया जाएगा। स्टॉक, कोष और बीमा जैसे वित्तीय सेवा का विकास किया जाएगा।

    संगोष्ठी में चीनी कृषि बैंक के अध्यक्ष ल्यो शी यवी ने कहा कि वर्तमान में तिब्बत में कृषि बैंक की 511 शाखाएं हैं, जो सभी कस्बों तक फैली हैं। अगले वर्ष के अंत से पहले सभी गांवों में वित्तीय सेवा प्रदान करने की कोशिश की जा रही है। पीपुल्स बीमा समूह के अध्यक्ष वू यान ने कहा कि निरंतर उदार नीति से तिब्बत के कृषि और पशु पालन उद्योग के विकास में सहायता दी जाएगी।

    (वनिता)

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040