Web  hindi.cri.cn
    भूमंडलीय जलवायु परिवर्तन से तिब्बत में तापमान बढ़ा
    2015-12-23 15:39:11 cri

    तिब्बत स्वायत्त प्रदेश के मौसम ब्यूरो ने 23 दिसंबर को वर्ष 2015 के शरत ऋतु में यानी गत सितंबर से नवम्बर तक का जलवायु विश्लेषण जारी किया है। जाहिर है कि सितंबर में राजधानी ल्हासा का अधिकतम तापमान इतिहस की समान अवधि से कहीं अधिक रहा। वर्ष 1981 से लेकर अब तक तिब्बत की शरत ऋतु का औसत तापमान प्रति 10 वर्ष में 0.37 सेल्सियस बढ़ जाता है।

    पिछले सौ वर्षों में पृथ्वी का औसत तापमान लगातार बढ़ने का रूझान सामने आया। तिब्बत स्वायत्त प्रदेश के जलवायु केंद्र के प्रधान तू चुन ने जानकारी देते हुए कहा कि छिंगहाई-तिब्बत पठार जलवायु परिवर्तन का संवेदनशील और कमज़ोर क्षेत्र है, जो वैश्विक जलवायु परिवर्तन की पृष्ठभूमि में सबसे कमज़ोर क्षेत्रों में से एक है। इस तरह तिब्बत में तापमान बढ़ने का असर दूसरे स्थलों से अधिक उल्लेखनीय है।

    (श्याओ थांग)

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040