तिब्बत में औषधि उत्पादन केंद्र स्थापित
2015-12-22 12:04:02 cri
तिब्बत स्वायत्त प्रदेश की तिब्बती दवा फैक्टरी, जिसका इतिहास 50 वर्ष पुराना है, सुधार व पुनर्गठन किया जाने के बाद 21 दिसंबर को मनज़ीखांग दवा उत्पादन केंद्र को नये रूप में औपचारिक तौर पर लोगों के सामने दिखाया गया। इससे जाहिर होता है कि तिब्बती पठार पर तिब्बती दवा का उत्पादन व प्रोसेसिंग एक व्यवसायिक स्तर पर पहुंच गया है।
मनज़ीखांग दवा उत्पादन केंद्र के अध्यक्ष लाबा सेरिंग ने कहा कि वर्तमान में तिब्बती दवा उपक्रमों द्वारा उत्पादित दवाओं की किस्म केवल दो सौ से अधिक है। बाकी दवाएं वे अस्पताल की मांग के अनुसार विशेष तौर पर उत्पादित करेंगे। उत्पादन केंद्र द्वारा उत्पादित दवाओं का प्रयोग मुख्य तौर पर तिब्बती अस्पतालों में किया जाएगा।
चंद्रिमा