Web  hindi.cri.cn
    पेइचिंग शीतकालीन ओलिंपिक की तैयारियां शुरू
    2015-12-17 09:46:31 cri

    पेइचिंग शीतकालीन ओलिंपिक की आयोजन कमेटी की स्थापना 15 दिसंबर को औपचारिक तौर पर की गयी जिससे पेइचिंग शीतकालीन ओलिंपिक की पूरी तैयारियों की शुरूआत हो गई।

    16 दिसंबर को दूसरी चीनी बर्फीली तिमाही की गतिविधि का उत्घाटन समारोह पेइचिंग में आयोजित हुआ। पेइचिंग शीतकालीन ओलिंपिक की आयोजन कमेटी के पदाधिकारियों के अनुसार अभी चीन में केवल 260 स्थल हैं जो अंतर्राष्ट्रीय स्की या स्केटिंग प्रतियोगिताओं का आयोजन करने में समर्थ हैं, यह अमेरिका जैसे देशों की तुलना में कम है। लेकिन वर्ष 2020 यानी जब पेइचिंग शीतकालीन ओलिंपिक का आयोजन होगा तब पेइचिंग में निर्मित बर्फीली प्रतियोगिता स्थलों की संख्या बहुत बढ़ जाएगी। इस साल चीन के 15 प्रांतों में आयोजित बर्फीली प्रतियोगिताओं में आइस हॉकी, स्पीड स्केटिंग, स्कीइंग और खुशनुमा बर्फीले दिवस शामिल होंगे जिनमें कुल तीन करोड़ लोग भाग लेंगे।

      (हूमिन)

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040