चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की तिब्बत स्वायत प्रदेश कमेटी द्वारा हाल ही में जारी सूचना के अनुसार तिब्बती औषधि का कुल उत्पादन-मूल्य 1 अरब 30 करोड़ चीनी युवान से भी अधिक रहा। तिब्बती औषधि का उत्पादन करने वाले कारोबारों का उल्लेखनीय विकास हो गया है और तिब्बती औषधि की व्यवस्था स्थापित हो चुकी है। अब तिब्बती औषधि तिब्बती पठार से निकलकर देश के दूसरे इलाकों के बाजारों में भी नजर आती हैं ।
तिब्बती चिकित्सा पद्धति और तिब्बती औषधि चीन में सबसे संपूर्ण और प्रभावशाली जातीय चिकित्सा में से एक है। अब तक तिब्बती औषधि के उत्पादन के 18 उपक्रम हैं और सब राष्ट्रीय दवा उत्पादन गुणवत्ता प्रबंधन मानकों से पारित है।
तिब्बत स्वायत प्रदेश की स्थानीय सरकार के अध्यक्ष लोसांगचांगछुन ने तिब्बती औषधि विकास सभा में कहा कि तिब्बत में शहरों और गांवों के हर स्तर की तिब्बती चिकित्सा सेवा व्यवस्था और राष्ट्रीय तिब्बती चिकित्सा अध्ययन केंद्र स्थापित होंगे।
(वनिता)