तिब्बत में अनाज का उत्पादन पहली बार 10 लाख टन से अधिक
2015-12-14 15:52:55 cri
13 दिसंबर को तिब्बत स्वायत्त प्रदेश की चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की 8वीं केंद्रीय कमेटी के आठवें पूर्णाधिवेशन से मिली खबर के अनुसार वर्ष 2015 में तिब्बत में अनाज का उत्पादन पहली बार 10 लाख टन से अधिक रहा, जो कि अब तक का एक नया रिकॉर्ड बन गया। उनमें जौ का उत्पादन लगभग 7 लाख टन रहा। तिब्बत में अनाज की सुरक्षा सुनिश्चित हुई।
तिब्बत के कृषि और पशुपालन ब्यूरो के प्रधान तुचे ने कहा कि वर्ष 2015 में तिब्बत में कृषि क्षेत्रफल का विस्तार, विज्ञान व तकनीक का प्रसार-प्रचार आदि कदमों द्वारा अनाज का उत्पादन बढ़ाया गया। साथ ही किसान के लिये उदार नीति भी लगातार लागू की जा रही है। जिससे किसान की सक्रियता को प्रोत्साहन दिया गया।
चंद्रिमा