तिब्बत में शिक्षा मदद में 8 अरब युआन खर्च
2015-12-03 18:58:53 cri
तिब्बत में वर्ष 1985 से मुफ्त खाना, मुफ्त रहना और मुफ्त शिक्षण की नीति लागू होने के बाद पिछले 30 सालों में कुल 8 अरब 7 करोड़ 40 लाख युआन खर्च किए गए हैं, जो तिब्बत में शिक्षा में निवेश का 9.5 प्रतिशत है।
गौरतलब है कि अब तक तिब्बत ने क्रमशः 14 बार सहायता के मानक में परिवर्तन किया। इस साल से यह मानक हर छात्र प्रति साल 3000 युआन तक पहुंचा, जो वर्ष 1985 के मानक का 10 गुना बढ़ा।
(ललिता)