वर्ष 2015 में तिब्बत का दौरा करने वाले पर्यटकों की संख्या दो करोड़ से अधिक रही, पर्यटन से प्राप्त आय भी 28 अरब युआन तक जा पहुंची, जो कि एक नया रिकार्ड है। लाखों देशी विदेशी पर्यटक पोटाला भवन और तिब्बती विशेष संस्कृति से आकर्षित हो रहे हैं।
तिब्बत स्वायत्त प्रदेश के पर्यटन और विकास कमेटी के अनुसार वर्ष 2014 में कुल 1 करोड़ 55 लाख 30 हजार देशी विदेशी पर्यटकों ने तिब्बत का दौरा किया था, इस वजह से पर्यटन उद्योग की आय 20 अरब 40 करोड़ युआन रही। वर्ष 2015 के जनवरी से सितंबर माह तक तिब्बत की यात्रा करने वाले पर्यटकों की संख्या 1 करोड़ 74 लाख 70 हजार तक जा पहुंची, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि से 36 प्रतिशत अधिक थी, पर्यटन सेवा में प्राप्त आय 22 अरब 85 करोड़ 30 लाख युआन रही थी, जो 39.5 प्रतिशत बढ़ी।
अधिक पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए तिब्बत के विभिन्न क्षेत्रों में कई गतिविधियों का आयोजन किया गया है। जैसे तिब्बती नया वर्ष, लीनची फूल त्योहार, शाननान संस्कृति त्योहार और तिब्बत सांस्कृतिक त्योहार आदि की तरफ से बहुत से पर्यटकों को आकर्षित किया गया है।
( हूमिन )
आपके विचार (0 टिप्पणियां)
![]()
कोई टिप्पणी नहीं
powered by changyan
|