Web  hindi.cri.cn
    चीन और अमेरिका को द्विपक्षीय संबंधों के स्वस्थ विकास के लिए उभय प्रयास करना चाहिए
    2015-11-30 18:59:29 cri
    चीनी राष्ट्राध्यक्ष शी चिनफिंग ने 30 नवम्बर को पेरिस में अमेरिकी राष्ट्रपति ओबामा से मुलाकात के दौरान जोर देते हुए कहा कि हालिया परिस्थिति में चीन व अमेरिका को नये ढंग वाले बड़े देशों के संबंधों की रचना की सही दिशा में एक दूसरे का मुकाबला व प्रतिरोध करना चाहिए, एक दूसरे का सम्मान करके सहयोग व समान उदार के सिद्धांत पर कायम रहना चाहिए, द्विपक्षीय, क्षेत्रीय और वैश्विक स्तरों पर द्विपक्षीय यथार्थ आवाजाही व सहयोग को आगे बढ़ाना चाहिए और रचनात्मक रूप से मतभेदों व संवेदनशील समस्याओं का अच्छी तरह निपटारा करना चाहिए। द्विपक्षीय संबंधों के सतत व स्वस्थ विकास करने को सुनिश्चित करने के लिए दोनों पक्षों को उभय प्रयास करना चाहिए, ताकि एशिया प्रशांत क्षेत्र यहां तक विश्व की शांति, स्थिरता व समृद्धि की रक्षा कर सकें।

    (श्याओयांग)

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040