Web  hindi.cri.cn
    ल्हासा शहर को जनजीवन के सुधार में भारी धनराशि आवंटित हुआ
    2015-11-27 19:36:05 cri

    तिब्बत स्वायत्त प्रदेश में मुश्किल नागरिकों के दैनिक जीवन की गारंटी के लिए सरकार ने भारी रकम आवंटित किया है । पता चला है कि इस साल जनवरी से अक्तूबर माह तक ल्हासा सरकार ने जनजीवन के सुधार के क्षेत्र में कुल 7 अरब 95 करोड़ यवान की राशि डाली , जो पिछले साल की इसी अवधि से 95.43 प्रतिशत अधिक बढ़ी । उन में गरीब लोगों के लिए विशेष तौर पर 66 करोड़ 80 लाख यवान की राशि भी दी गयी , जो पिछले साल से 23.78 प्रतिशत अधिक रही ।

    इसी दौरान ल्हासा शहर में स्वस्थ और चिकित्सा की व्यवस्था के सुधार के लिए सरकारी खर्च में भी 61.98 प्रतिशत बढ़ाया गया , और कुछ अस्पताल में किसानों व चरवाहों को भी उत्तम शर्तें तैयार की गयी । गरीब नागरिकों के लिए सरकार के द्वारा चिकित्सा खर्च पूरा कराया जाता है ।

    ( हूमिन )

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040