Web  hindi.cri.cn
चीनी प्रधानमंत्री ली खछ्यांग ने एस्टोनिया के पीएम से भेंट की
2015-11-26 19:50:07 cri

चीनी प्रधानमंत्री ली खछ्यांग ने एस्टोनिया के पीएम से भेंट की

चीनी प्रधानमंत्री ली खछ्यांग ने 26 नवम्बर को पेइचिंग में चौथे चीन-मध्य और पूर्वी यूरोप शिखर सम्मेलन में भाग लेने आये एस्टोनिया के प्रधानमंत्री निकोला ग्रुवेवस्की से भेंट की।

भेंट के दौरान ली खछ्यांग ने कहा कि एस्टोनिया पूर्वी और दक्षिणी यूरोप में चीन का विश्वस्त मित्र है। दोनों पक्षों को समानता, विश्वास और एक दूसरे का समर्थन करने के आधार पर व्यवहारिक सहयोग करना चाहिये। चीन आधारभूत उपकरणों के निर्माण और औद्योगीकरण के संदर्भ में एस्टोनिया के साथ अधिक सहयोग करने को तैयार है, और एस्टोनिया में रेल लाइन के नवीनीकरण, हाई स्पीड रेल गाड़ी और बिजली घर के निर्माण में भाग लेना चाहता है।

चीनी प्रधानमंत्री ली खछ्यांग नेबोस्निया और हर्त्सेगोविना के मंत्री मंडल के अध्यक्ष डेनिस ज्विज़डिक  से भेंट की

उस दिन ली खछ्यांग ने बोस्निया और हर्त्सेगोविना के मंत्री मंडल के अध्यक्ष डेनिस ज्विज़डिक से भी भेंट की। भेंट के दौरान ली खछ्यांग ने कहा कि चीन बोस्निया और हर्त्सेगोविना की प्रादेशिख अखंडता का समादर करता है और उसके साथ अपनी परंपरागत मित्रता बढ़ाने को तैयार है। चीन को बोस्निया और हर्त्सेगोविना के पन बिजली घर, पवन ऊर्जा, हाई वोल्टेज ट्रांसमिशन नेटवर्क और रेलवे में सुधार के संदर्भ में पूंजीनिवेश लगाने की रुचि है।

( हूमिन)

आप  की  राय  लिखें
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040