"वेई चीछंग स्वर्ग की आवाज़ रेलगाड़ी"नामक ऑस्ट्रेलियाई परोपकारी संस्था ने 25 नवंबर को तिब्बत स्वायत्त प्रदेश की राजधानी ल्हासा के विशेष शिक्षा स्कूल में पढ़ रहे मूक और बधिर विद्यार्थियों को सौ हियरिंग-एडस और 2 भाषा-पढ़ाई मशीन बांटे।
हियरिंग-एडस प्रदत्त परियोजना ऑस्ट्रेलिया में रह रहे चीनी मूल के व्यक्ति ऑस्ट्रेलियाई एबीसी काग़ज़ ग्रुप के बोर्ड अध्यक्ष वेई चीछंग द्वारा स्थापित परोपकारी ब्रांड है, जो हियरिंग-एडस खरीदने में असक्षम मूक और बधिर लोगों को निःशुल्क हियरिंग-एडस बांटते हैं।
इस संस्था के अधीन अखिल चीन दायरे के जिम्मेदार व्यक्ति ह्वांग चाओपांग ने जानकारी देते हुए कहा कि"स्वर्ग की आवाज़ रेलगाड़ी"नामक संस्था अपनी स्थापना से लेकर अब तक चीन के विभिन्न क्षेत्रों में कई लाख हियरिंग-एडस बांट चुकी है।
गौरतलब है कि तिब्बत स्वायत्त प्रदेश के विक्लांग संघ के आंकड़ों के मुताबिक वर्तमान में तिब्बत में कुल 51 हज़ार मूक और बधिर लोग हैं, जिन में बच्चों की संख्या 6260 है।
(श्याओ थांग)