विश्व में सबसे ऊंचे राजमार्ग की सुरंग बनकर तैयार
2015-11-24 10:57:34 cri
विश्व में सबसे ऊंची छांगला पहाड़ नामक सुरंग, जिसकी औसत ऊंचाई 4499.98 मीटर है, 23 नवंबर को औपचारिक रूप से निर्माण पूरा हो गया। इस तरह इस सुरंग में वाहनों का आवागमन शुरू हो गया।
इस सुरंग की कुल लंबाई 2400 मीटर है। जो छिंगहाए प्रांत के यूशू तिब्बती स्वायत्त क्षेत्र के जादो काऊंटी में स्थित है। छांगला पहाड़ सुरंग के प्रयोग से यह जाहिर है कि 159.8 किलो मीटर वाले छिंगहाए प्रांतीय राजमार्ग नंबर 309 का निर्माण पूरा हो गया।
छिंगहाए प्रांत के यातायात व परिवहन विभाग के एक प्रधान ने कहा कि यूशू भूकंप के बाद महत्वपूर्ण पुनर्निर्माण कार्यक्रम के रूप में इस राजमार्ग का निर्माण का प्रयोग यूशू क्षेत्र में आपदा की रोकथाम, यातायात की सुनिश्चितता, और संसाधन व पर्यटन के विकास के लिये लाभदायक है।
चंद्रिमा