तिब्बती संस्कृति आदान-प्रदान प्रतिनिधि मंडल ने 31 अक्तूबर को ब्रिटेन में 4 दिवसीय यात्रा संपन्न की। यात्रा के दौरान आदान-प्रदान प्रतिनिधि मंडल ने तरह-तरह के तरीकों से ब्रिटेन के विभिन्न जगतों को तिब्बत स्वायत्त प्रदेश की स्थापना के बाद 50 वर्षों में आर्थिक, राजनीतिक, सांस्कृतिक, पारिस्थितिकी निर्माण में प्राप्त उपलब्धियों से अवगत कराया। इसके अलावा प्रतिनिधि मंडल ब्रिटेन में रहने वाले तिब्बती देशबंधुओं से मिलने भी गया।
प्रतिनिधिमंडल के प्रमुख नांग नेंगशेंग ने कहा कि इस यात्रा से तिब्बत के वैदेशिक आदान-प्रदान को बढ़ावा मिला है।
ब्रिटेन में रहने वाले तिब्बती देशबंधुओं से मिलते हुए प्रतिनिधि मंडल ने उन्हें केंद्र की छठी तिब्बत कार्य बैठक का प्रमुख विषय, संबंधित नीतियों और तिब्बती लोगों के सुखद जीवन का परिचय दिया। साथ ही ब्रिटेन में रहने वाले तिब्बती लोगों से आशा भी जतायी गयी कि वे गृह स्थान के विकास पर ध्यान देंगे और उसका समर्थन करेंगे। (लिली)