तिब्बती इतिहास की पूर्ण रूप से जानकारी देने वाली पुस्तक " जनरल तिब्बत इतिहास"का अनावरण 30 अक्तूबर को पेइचिंग में किया गया। चीन के पेइचिंग विश्वविद्यालय और चीनी सोशल विज्ञान अकादमी समेत उच्च शिक्षा संस्थानों के 80 से अधिक विद्वानों और इस पुस्तक के कुछ लेखकों ने अनावरण समारोह में भाग लिया।
90 लाख शब्दों वाली इस पुस्तक में तिब्बती इतिहास की पूर्ण जानकारियां दी गई हैं। चीनी तिब्बत अनुसंधान केंद्र के पूर्व महासचिव, पुस्तक के जनरल संपादक लापा पींगछ्वो ने कहा कि " जनरल तिब्बत इतिहास " ने पर्याप्त ऐतिहासिक सामग्रियों से अनेक ऐतिहासिक रहस्यों का खुलासा किया है और तिब्बत के प्रति पश्चिम में कुछ बलों और 14वें दलाई लामा के फूट परस्तों के निराधार तर्कों का खंडन किया है । " जनरल तिब्बत इतिहास " के प्रकाशन से चीनी राष्ट्र के एकीकरण और तिब्बत में सुस्थिरता और विकास के लिए लाभदायक है। ( हूमिन )