एयर फ़्रांस करेगा 1000 कर्मचारियों की छंटनी
2015-10-23 11:24:42 cri

एयर फ़्रांस के महानिदेशक ने 22 अक्तूबर को संवाददाता सम्मेलन आयोजित कर इस खबर की घोषणा की कि 2016 में एयर फ़्रांस 1000 कर्मचारियों की छंटनी करेगा। अगले दिन ही एयर फ़्रांस के हज़ारों कर्मचारी इस फ़ैसले के विरुद्ध में प्रदर्शन करने के लिये राष्ट्रीय संसद के बाहर जमा हुए।









