चीन-ब्रिटेन संबंध में कई "सर्वप्रथम पहलु" मौजूद, शी चिनफिंग
2015-10-21 09:33:18 cri
चीनी राष्ट्राध्यक्ष शी चिनफिंग ने 20 अक्तूबर को ब्रिटिश संसद में भाषण देते हुए कहा कि (वर्ष 1949 में) नए चीन की स्थापना के बाद चीन-ब्रिटेन संबंधों में कई "सर्वप्रथम पहलु" हासिल हुए हैं।
ब्रिटेन नए चीन को मानने वाला पहला बड़ा पश्चिमी देश है। उसने यूरोपीय संघ में सबसे पहले चीन के साथ सर्वांगीण रणनीतिक साझेदारी संबंध स्थापित किया। ब्रिटेन हांगकांग के अलावा सबसे बड़ा विदेशी आरएमबी एक्सचेंज केंद्र है। जहां पढ़ने वाले चीनी विद्यार्थियों और कंफ्यूशियस कॉलेज की संख्या सबसे अधिक है।
ब्रिटेन आरएमबी राष्ट्रीय ऋण जारी करने वाला सबसे पहला पश्चिमी देश है, वह सबसे पहले एआईआईबी में भाग लेने वाला भी पश्चिमी देश है। ऐसा कहा जा सकता है कि चीन और ब्रिटेन"तुम्हारे पास मैं हूँ और मेरे पास तुम हो "वाले समान हितों के समुदाय बन गए हैं।
(श्याओ थांग)