चीनी राष्ट्राध्यक्ष शी चिनफिंग ने 20 अक्तूबर को ब्रिटिश संसद में भाषण देते समय बल दिया कि दोनों देशों के आदान-प्रदान इतिहास का सिंहावलोकन करते हुए मैं गहन रूप से यह महसूस करता हूं कि चीन-ब्रिटेन संबंधों के विकास का स्रोत दोनों देशों की जनता के बीच आपसी समझ, समर्थन और मित्रता का बढ़ना है। द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान चीनी नौसेना के 24 सैनिकों ने नॉरमैंडी लैंडिंग युद्ध में भाग लिया। उन्हें अपनी साहसी कार्रवाई से ब्रिटिश प्रधानमंत्री विंस्टन चर्चिल से इनाम मिला है। स्वर्गीय ब्रिटिश सांसद माइकल लिंडवे ने सक्रिय रूप से चीनी जनता के जापानी विरोधी युद्ध में भाग लिया था। उन्होंने बहुत कठोर स्थिति में चीन की मदद की थी। हम उन व्यक्तियों को नहीं भूलेंगे, जिन्होंने चीन-ब्रिटेन मित्रता और विश्व शांति और न्याय के लिये उल्लेखनीय योगदान किया है।
इस वर्ष के आरंभ में ब्रिटिश नर्स अन्ना क्रॉस अफ़्रीका में स्वयंसेवा देने के दौरान इबोला वाइरस से पीड़ित हो गयीं। चीन ने ब्रिटेश की मांग पर तेजी से विशेष प्रबंध किया, और नवीनतम दवा फ़ौरन ब्रिटेन तक पहुंचाई। जिससे क्रॉस ने वायरस को हरा दिया।
चंद्रिमा