"आदान-प्रदान,सहयोग व आपसी विश्वास" विषय पर छठा चीन-ब्रिटेन इंटरनेट गोलमेज सम्मेलन 19 अक्तूबर को लंदन में आयोजित हुआ। चीन व ब्रिटेन दोनों देशों के अधिकारियों, इंटरनेट विशेषज्ञों, शैक्षणिक संस्थानों के विशेषज्ञों ने डिजिटल अर्थव्यवस्था के आपसी सहयोग और बच्चों के लिए सुरक्षित इंटरनेट आदि को बढ़ावा देने के बारे में चर्चा की।
चीनी राष्ट्रीय इंटरनेट सूचना कार्यालय के उप निदेशक च्वांग रोंगवेन और ब्रिटिश संस्कृति, मीडिया व खेल मंत्री एड वेईसेर सम्मेलन में शामिल हुए और दोनों देशों की ओर से मुख्य भाषण दिया।
च्वांग रोंगवेन ने कहा कि इस साल चीन-ब्रिटेन व्यापक सामरिक भागीदारी के दूसरे दशक वर्ष की शुरुआत है। साथ ही चीन-ब्रिटेन संबंध विकास का स्वर्णिम वर्ष भी माना जाता है। चाहे ब्रिटेन की "डिजिटल शक्ति", हो या राष्ट्राध्यक्ष शी चिनफिंग की "नेटवर्क शक्ति" की रणनीतिक योजना, इसका मूल उद्देश्य है कि नवीन संचालित विकास को प्रोत्साहित करना और डिजिटल प्रौद्योगिकी को आवश्यकता, उत्पादन,विनिमय के सभी पहलुओं से जोड़ना है।
एड वेईसेर ने कहा कि चीन-ब्रिटेन के बीच व्यापक आदान-प्रदान बहुत शक्तिशाली है। हमें विश्वास है कि चीनी राष्ट्राध्यक्ष शी चिनफिंग की राजनीतिक यात्रा सफल होगी। उन्होंने कहा कि इंटरनेट उद्यम ब्रिटिश आर्थिक विकास का एक महत्वपूर्ण भाग है, विशेष रूप से सेवा क्षेत्र में बहुत महत्वपूर्ण प्रभाव पड़ता है। इसके अलावा, ब्रिटेन बच्चों के इंटरनेट उपयोग पर बड़ा ध्यान देता है।
अंजली